पति ने पत्नी को दिया तलाक, परिजनों का आरोप- हलाला का बनाया जा रहा है दबाव
तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जहां पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
![पति ने पत्नी को दिया तलाक, परिजनों का आरोप- हलाला का बनाया जा रहा है दबाव triple talaq case in greater noida पति ने पत्नी को दिया तलाक, परिजनों का आरोप- हलाला का बनाया जा रहा है दबाव](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/31190647/talaq2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ट्रिपल तलाक का दंश मुस्लिम महिलाएं झेल रही हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है। मामला 27 जुलाई का है लेकिन इस बारे में जानकारी बुधवार को हुई। पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने ये आरोप भी लगाया है कि कुछ लोग पीड़िता पर हलाला का दवाब बना रहे हैं।
नारी गरिमा के लिए आवश्यक
गौरतलब है कि तीन तलाक बिल पास होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि तीन तलाक बिल का संसद में पारित होना भारत के संसदीय इतिहास का गौरवशाली दिन है। नारी गरिमा के प्रति महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन है। बिल का पारित होना किसी मत, मजहब और जाति के लिए नहीं बल्कि नारी गरिमा के लिए आवश्यक था।
लिंग के आधार पर भेदभाव का कोई स्थान नहीं
सीएम योगी ने यह भी कहा था कि भारत में जाति, मत, मजहब और लिंग के आधार पर भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं है। दुनिया के कई देशों के साथ ही कई इस्लामिक देशों ने भी तीन तलाक की कुप्रथा को प्रतिबंधित किया है। इसके बावजूद सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में आजादी के बाद से ही यह अव्यवस्था चली आ रही थी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)