बुलंदशहर, एबीपी गंगा। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से बचाने के लिए मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून बनाया, मगर इसके बावजूद तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर के जहांगीराबाद से सामने आया है। जहां एक शौहर ने सिर्फ बाइक और सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया।


बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरोरा की रहने वाली शायमा का निकाह गांव के ही माजिद के साथ हुआ था। शायमा को उसके शौहर माजिद ने सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया, क्योंकि पीड़िता के परिजनों की इतनी हैसियत नहीं थी, कि वो आरोपी को दहेज में बाइक, और सोने की चेन दे सकें। इतना ही नहीं पीड़िता ने अपने पति और ससुरालवालों पर जो आरोप लगाए हैं वो तो और भी चौकाने वाले हैं।



आरोप है कि पीड़िता के परिजनों न जब दहेज की मांग पूरी करने में अमर्थता जताई तो आरोपी पति ने न सिर्फ पत्नी का मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया, बल्कि उसे शारारिक यातनाएं भी दी गईं। पीड़िता के गुप्तांगो में मिर्च डाल दी गई। आरोप तो यहां तक कि इसमें आरोपी पति के साथ उसके भाई और पिता भी शामिल थे।



पूरे मामले पर एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार का कहना है कि जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।