Tripura Assembly Elections 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि त्रिपुरा (Tripura) में 'डबल इंजन की सरकार' द्वारा किये गये विकास की गति 'बुलेट ट्रेन' की रफ्तार तक पहुंच गई है. सूर्यमणिनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की गति को कोविड-19 महामारी के दौरान महसूस किया गया, जब लोगों को निशुल्क टीका, मुफ्त इलाज और मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया था.


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस या मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सत्ता में होती तो लोग इन चीजों से वंचित रह जाते. त्रिपुरा में कांग्रेस और माकपा ने ज्यादातर समय शासन किया है. बीजेपी 2018 में राज्य की सत्ता में आई और 25 साल लंबे वाम शासन को समाप्त कर दिया. दोनों दलों (कांग्रेस और माकपा) ने 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को आपस में गठबंधन कर लड़ने का फैसला किया है.


अपनी परंपरा और आस्था का सम्मान करते हैं- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम सबका विकास चाहते हैं और अपनी परंपरा और आस्था का सम्मान करते हैं. हम हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं और किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं.'' आदित्यनाथ ने परंपरा, गौरव और विकास का सम्मान करने के लिए कहा. नवनिर्मित अगरतला हवाई अड्डे का नाम त्रिपुरा के अंतिम शासक महाराज बीर बिक्रम के नाम पर रखा गया है. उन्होंने दावा किया कि त्रिपुरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'सुशासन और लोगों की सुरक्षा' का एक उदाहरण स्थापित किया है और राज्य के लोगों को इस परंपरा को आगे बढ़ाना होगा.


UP Politics: बेटी संघमित्रा मौर्य को बीजेपी से हिदायत मिलने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया बयान, कही ये बात   


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी नीत सरकार के पिछले पांच सालों के शासन के दौरान तीन लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिले, उज्ज्वला योजना से 2.70 लाख लोग लाभान्वित हुए, 2.5 लाख किसानों को कृषक सम्मान निधि और 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है.