CM Yogi Aditynath Tripura Results 2023: त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. हालांकि राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से अधिकतर सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं और कुछ सीटों के नतीजे भी साफ हो गए हैं. इसके साथ ही रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी त्रिपुरा की कई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था. इस खबर में जानें कि उन सीटों पर बीजेपी का हाल कैसा रहा.
टाउन बोरडोवली
सीएम योगी ने त्रिपुरा की जिन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था उनमें सबसे पहले टाउन बोरडोवली सीट है. इस सीट पर खुद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा उम्मीदवार थे और इस सीट का रिजल्ट भी क्लियर हो चुका है. सीएम माणिक साहा टाउन बोरडोवली सीट से 1257 वोटों के अंतर से जीत चुके हैं, उन्होंने कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को हराया है.
बागबासा
वहीं बागबासा सीट पर सीएम योगी ने बीजेपी के जादब लाल नाथ के लिए चुनाव प्रचार किया था. बागबासा सीट पर सीपीएम की सीटिंग विधायक बिजिता नाथ और बीजेपी उम्मीदवार जादब लाल नाथ के बीच कांटे की टक्कर थी. हालांकि बीजेपी के जादब लाल नाथ ने इस सीट पर 1461 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
कल्याणपुर-प्रमोद नगर
इसके साथ ही सीएम योगी ने त्रिपुरा की कल्याणपुर-प्रमोद नगर सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता पिनाकी दास चौधरी के लिए प्रचार किया था. इस सीट पर बीजेपी के सीटिंग विधायक पिनाकी दास चौधरी ने टिपरा मौथ पार्टी के मनिहार देबबर्मा को 6613 वोटों के अंतर से हराया है.
फटीकराय
त्रिपुरा के फटीकराय विधान सभा क्षेत्र में सीएम योगी विजय संकल्प रैली करते हुए बीजेपी उम्मीदवार सुधांगशु दास (Sudhangshu Das) के लिए प्रचार किया था. इस सीट पर उनके साम (सीपीआई) (एम) उम्मीदवार सुब्रत दास (Subrata Das) थे, अब इस सीट के नतीजे साफ हो गए हैं. बीजेपी के सुधांगशु दास ने फटीकराय सीट से सुब्रत दास को 5112 वोटों से हराया है.
सूर्यमणि नगर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूर्यमणि नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राम प्रसाद पाल (Ram Prasad Paul) के लिए भी चुनाव प्रचार किया था. इस सीट पर वोटों की गिनती जारी है और खबर लिखे जाने तक बीजेपी के राम प्रसाद पाल 1908 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सुशांत चक्रवर्ती (Susanta Chakraborty) हैं.
मजलिशपुर
इसके अलावा त्रिपुरा की मजलिशपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सीएम योगी ने बीजेपी उम्मीदवार सुशांत चौधरी के समर्थन में विजय संकल्प रैली करते हुए उनके लिए वोट मांगे थे. इस सीट पर भी अभी वोटों की गिनती जारी है, खबर लिखे जाने तक बीजेपी के सुशांत चौधरी (Sushanta Chowdhury) 5172 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर दूसरे नंबर पर (सीपीआई) (एम) के संजय दास (Sanjoy Das) हैं.
UP Assembly: अखिलेश यादव की 'जाति की राजनीति' पर CM योगी का हमला, कहा- पसीना बहाया तब बदला परसेप्शन