देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम की कुर्सी से हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया. त्रिवेंद्र रावत से उनकी ही पार्टी के विधायक और मंत्री खुश नहीं थे. इसे लेकर बीते काफी समय से बीजेपी के नेता दिल्ली में शिकायत करने भी पहुंचते थे. अब इसी बात पर पूर्व सीएम का दर्द छलका है.


देहरादून में कल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ''जब अभिमन्यु को कौरवों द्वारा छल से मारा जाता है तो मां द्रौपदी शोक नहीं करती हैं, मां द्रौपदी हाथ खड़े करके बोलती हैं इसका प्रतिकार करो पांडवों. राजनीति में तो ये घटनाएं घटित होती रहती हैं.''


 





बता दें कि उत्तराखंड में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 विधानसभा सीटों पर विजय पाई थी. इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी.


यह भी पढ़ें-


UP Panchayat Election 2021: 58,194 ग्राम पंचायतें, 826 ब्लॉक प्रमुख, पढ़ें यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी