(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: त्रिवेंद्र सिंह रावत का समाजवादी पार्टी पर तंज, बोले- 'जनता जान चुकी है इनका नाटक'
Ballia: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जितना बोलेंगे भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा. देश की जनता राहुल गांधी की राजनीति समझ चुकी है.
Trivendra Singh Rawat Taunt On Samajwadi Party: यूपी के बलिया (Ballia) पहुंचे उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने बुधवार को यहां के एक स्थानीय होटल में मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी क्या नाटक रच रही हैं. उसने किस तरह का मुखौटा ओढ़ा है. ये प्रदेश की जनता जान चुकी है.
उन्होंने कहा "प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि, समाजवादी पार्टी ने किस तरह से उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कायम किया. तमाम माफिया के लोग समाजवादी पार्टी के कैडर में रहे. यही नहीं सपा ने उनको माननीय बनाने का भी काम किया. इसलिए समाजवादी पार्टी का जो मुखौटा है, उसको प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है. प्रदेश की जनता ने उसे पहले भी नकारा है और इस बार फिर नाकरेगी."
'राहुल गांधी जितना बोलेंगे बीजेपी को उतना फायदा'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी. कर्नाटक में जीत के बाद राहुल गांधी के बेहद मुखर होने के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी जितना बोलेंगे भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा. जिस तरह से वह नादानी कर रहे हैं. विदेश में जाकर के उन्होंने देश की बदनामी की है. देश की जनता राहुल गांधी की राजनीतिक समझ को समझ चुकी है. देश की जनता कांग्रेस को नकार चुकी है, इसलिए राहुल गांधी की मुखरता से कोई फर्क नहीं पड़ता. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा भारतीय जनता पार्टी के पास इस बार और अधिक वोट बढ़ाने की चुनौती है. उसको हम बढ़ाएंगे.
विपक्षी गठबंधन के सवाल पर दिया ये जवाब
अरविंद केजरीवाल के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा "उनके जैसा नौटंकीबाज नेता देश में कोई नहीं है. विपक्षी गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन इंतजार करिए सब चीजें सामने आ जाएंगी. यह किस तरह आपस में लड़ेंगे, किस तरह से एक दूसरे की गर्दन काटेंगे. आप सब देखेंगे." 2024 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस बीते समय की बात हो गई है. राहुल गांधी जो कुछ बोल रहे हैं, वो मानसिक परेशानी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि किसी भी मानसिक परेशानी से जूझ रहे व्यक्ति को भारत की जनता स्वीकार नहीं करेगी. वो पहले भी नकार चुकी है. फिर नकरेगी.
नीतीश कुमार पर निशाना
यहीं नहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम नीतीश कुमार और महाराष्ट्र की शिवसेना कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले भी बिहार और महाराष्ट्र में अपने बल पर लड़ी है. अब देश की जनता नीतीश कुमार और महाराष्ट्र की शिवसेना कांग्रेस का गठबंधन हो को बहुत अच्छी तरीके से समझ चुकी है. नीतीश कुमार और शिवसेना कांग्रेस गठबंधन सरकार अब एक्सपोज हो चुकी है.
वहीं पार्टी में अब तक सम्मान नहीं मिलने के सवाल पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य हूं. पार्टी ने पार्टी समय-समय पर मुझे जिम्मेदारी देती है. उस जिम्मेदारी को मैं एक कार्यकर्ता होने के नाते निभाता हूं.
Gangster Sanjeev Jeeva: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या को लेकर CM योगी का एक्शन, दिए ये आदेश