(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीलीभीत: 11 महीने बाद शुरू हुआ त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन, लोगों में खुशी का माहौल
करीब 11 महीने बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन आज से शुरू हो गया है. अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद ट्रेन चलाने के निर्देश दिए.
पीलीभीत. त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन आज से शुरू हो गया है. करीब 11 महीने बाद आज से फिर त्रिवेणी एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ी. त्रिवेणी एक्सप्रेस के बाद जन शताब्दी को भी मंजूरी मिल गई है. लंबे समय के बाद शुरू हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.
टनकपुर से सिंगरौली तक जाएगी त्रिवेणी एक्सप्रेस त्रिवेणी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह टनकपुर से 8:25 बजे चलकर 09:43 बजे पीलीभीत जंक्शन पहुंची. 5 मिनट के ठहराव के बाद 09:48 पर इसे बरेली के लिए रवाना कर दिया गया. बता दें टनकपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन सिंगरौली तक जानी है. त्रिवेणी एक्सप्रेस हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को टनकपुर से शक्तिनगर जाएगी. हफ्ते में चार दिन सोमवार, बुधवार, शनिवार और रविवार टनकपुर से सिंगरौली जाएगी.
लोगों में खुशी का माहौल त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन फिर शुरू होने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है. यात्रियों ने इससे सफर करने के लिए पहले से ही अपनी सीटों को आरक्षित करवा लिया है. ट्रेनों के संचालन से दो दिन पहले पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था. जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें: