लखनऊ. यूपी में कोरोना की रफ्तार सरकार की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब सरकार ने किसी भी शादी में शामिल होने के लिए सिर्फ 100 लोगों को इजाजत दी है. हालांकि पहले शादियों में 200 लोग शामिल हो सकते थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार को सख्ताई बरतनी पड़ी है. हालांकि सरकार के फैसले के बाद शादी वाले घरों में टेंशन बढ़ गई है. शादी वाले परिवार असमंजस में हैं कि किस मेहमान को बुलाएं और किसे मना करें.


"पहली ही आदेश देना चाहिए था"
मुश्किल ये हैं कि शादियों के सभी कार्ड लगभग बंट चुके हैं. अब ऐसे में जिन घरों में शादियां होने वाली है. वह कह रहे हैं कि सरकार को यह आदेश पहले दे देना चाहिए था, लेकिन अचानक अंतिम समय पर ऐसे आदेश आने से इनकी समस्या बड़ी हो चुकी है.


लोगों का कहना है कि सभी रिश्तेदारों में कार्ड बांट दिए हैं. अब ऐसे में किस को मना करें और किसको आने की अनुमति दें. यह काम उनके लिए बड़ा ही धर्म संकट साबित हो रहा है.


मुश्किल से मिल रही परमिशन
सिर्फ ये ही मुश्किल नहीं है. लोगों का कहना है कि उन्हें शादी की परमिशन के लिए थाने और चौकियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. परमिशन भी जल्दी नहीं मिल पा रही है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस बारे में पहले सोचना चाहिए था या फिर लोगों को संकेत दे देने चाहिए थे, जिससे वह अपना सारा बंदोबस्त कर लेते.


सरकार के आदेश के बाद सिर्फ शादी वाले परिवार ही नहीं बल्कि, मैरिज होम संचालक, गेस्ट हाउस संचालक और बैंड बाजा से जुड़े व्यवसायी भी पूरी तरह से मायूस हो गए हैं.


ये भी पढ़ें:



यूपी: शादी में 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत, नियम उल्लंघन पर दर्ज होगा मुकदमा


आगरा: शादी-समारोह शामिल हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग, कोरोना प्रोटोकोल के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई