देहरादून. पहाड़ों की रानी मसूरी में बड़ा हादसा हुआ है. कैंपटी रोड पर छतरी वाले बैंड के पास एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने से ट्रक बेकाबू हो गया और वो एक दुकान में जा घुसा. गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था. हालांकि इस हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. 108 एबुलेंस से चालक को मसूरी के सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. दुकान भंवर सिंह चौहान की बताई जा रही है.


बाल-बाल बची क्लीनकर की जान
मसूरी के कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह ट्रक मसूरी से कैंपटी की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रेक के ब्रेक फेल गए जिससे वो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे दुकान में जा घुसा. ट्रक की टक्कर के कारण दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक चालक छोटू खान भी गंभीर रूप से घायल हो गया.


ट्रक चालक बिहार का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक क्लीनर संतोष बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सोमवार को मिले सिर्फ 156 नए मामले


स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अमित शाह ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं, युवाओं को दी ये सलाह