दो ट्रको में टक्कर के बाद लगी आग, एक ड्राइवर की जल कर मौत
फुरसतगंज क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी की दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक भीषण आग पर काबू पाया गया तब तक राजेश सिंह जिंदा जल चुका था।
अमेठी, भाषा। जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने से उनमें भीषण आग लग गयी जिससे एक ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गयी
अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह चार बजे सुल्तानपुर से रायबरेली की तरफ जा रहे ट्राला और रायबरेली से सुल्तानपुर की ओर जा रहे गिट्टी से लदे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई फलस्वरू दोनों में भीषण आग लग गई। ट्रक के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित बाहर निकल आए। उधर, ट्राला का खलासी करन निकल गया परंतु उसका 55 वर्षीय ड्राइवर राजेश सिंह का पैर ट्राला में फंस गया। राजेश सिंह की जलकर मौत हो गई।
फुरसतगंज क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी की दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक भीषण आग पर काबू पाया गया तब तक राजेश सिंह जिंदा जल चुका था। हादसे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। राजेश के परिवार एवं ट्राला मालिक को सूचना दे दी गयी।