रायबरेली, एबीपी गंगा। प्रदेश सरकार अपराधियों का एनकाउंटर कर अपराध पर लगाम लगाने के बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन जब कोई अपराध सत्ता पक्ष की तरफ से होता है तो सरकार और उसकी मशीनरी बगले झांकने लगती है। ऐसा ही एक मामला रायबरेली के बछरावां कस्बे में बीती रात हुआ जब स्थानीय कस्बे के निवासी उस समय फिर दहशत में आ गए जब इलाके के दबंगई के लिए कुख्यात गुप्ता परिवार के द्वारा एक दलित ट्रक चालक की जमकर पिटाई की गई और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए। विधायक राम नरेश रावत की शह पर दबंग इतने बेखौफ हो गये हैं कि वह पुलिस की मौजूदगी में युवक को पीटते रहे और पुलिस अपनी मूक दर्शक बन सब देखती रही।


बछरावां कस्बे के व्यवसाई शशिकांत मिश्रा के बीती रात गाड़ी के ट्रक चालक दुर्गेश कुमार पुत्र राम खेलावन निवासी कस्बा बछरावां शिवगढ़ मार्ग से लखनऊ मार्ग की ओर बाईपास पर ट्रक लेकर जा रहा था तभी एक चार पाहिया वाहन से सामने से आ रहे राजकुमार गुप्ता उर्फ भल्लू, संतोष गुप्ता ,सुनील गुप्ता ,रोहित गुप्ता, पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी चूड़ी मंडी बछरावां एवं हरे कृष्ण पांडे पुत्र शिव कुमार पांडे निवासी बछरावां गाड़ी चालक को जातिसूचक गालियां देते हुए ट्रक से घसीट कर लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। चालक की चीख-पुकार सुनकर जब कुछ लोग दौड़े तो वह उसे मरणासन्न अवस्था में जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग फरार हो गए। कस्बे के लोगों का मानना है कि रामचंद्र गुप्ता का यह परिवार बछरावां क्षेत्र के अंदर दबंगई व गुंडागर्दी करने के लिए कुख्यात हैं क्योंकि उनके ऊपर भाजपा के स्थानीय विधायक राम नरेश रावत का हाथ है, इसलिए बीती रात इनलोगों ने ट्रक ड्राइवर को पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा। पीड़ित ड्राइवर की माने तो वह रास्ते से जा रहा था तभी सामने से गाड़ी आ गई, मैंने डिपर देकर पास भी मांगा लेकिन उन लोगों ने पास नहीं दिया और गाड़ी से उतार कर मारने पीटने लगे और गालियां देनी शुरू कर दी।


जब दबंगों का कहर उस ट्रक ड्राइवर पर टूट रहा था तो उस समय स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और उनके सामने ही दबंगों ने पीड़ित दुर्गेश की जमकर पिटाई कर दी क्योंकि उन पर वरदहस्त स्थानीय भाजपा विधायक राम नरेश रावत का जो था। पीड़ित की माने तो जब मारपीट हो रही थी उस समय गाड़ी पर भाजपा विधायक भी मौजूद थे। राम नरेश रावत अक्सर विवादों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं कभी दरोगा को पटककर मारने की धमकी देते हैं, तो कभी उनका ऑडियो किसी अपराधी से पैसे मांगने के लिए वायरल होता है। उनके गुर्गों द्वारा मारपीट की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। सत्ता में है साहब इसलिए भी उनसे पुलिस प्रशासन भी दूर ही रहती है और उनके गुर्गे तांडव मचाते रहते हैं। फिलहाल इसकी चर्चा पूरे जिले में बड़े जोर शोर से है।


पीड़ित दुर्गेश ने बताया, कि मैं ट्रक लेकर जा रहा था कि सामने से उन लोगो की भी गाड़ियां आ रही थी क्योंकि जगह नहीं थी इसलिए मैंने डिपर भी दिया लेकिन वह आगे बढ़ते चले गए मेरे पीछे गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी मैं पीछे जा नहीं सकता था इसी बात को लेकर वह लोग उसे मारने पीटने लगे गालियां देने लगे। वह गाड़ियां विधायक बछरावां रामनरेश रावत के काफिले की थी उनकी मौजूदगी में दबंगों ने मुझे मारा पीटा, वहां पुलिस भी मौजूद थी।