हमीरपुर, एबीपी गंगा। यूपी के हमीरपुर में खदान माफियाओं ने आतंक मचा रखा है। मात्र 20 रुपये के लिए खदान माफिया के गुर्गों ने ट्रक चालक की हत्या कर दी। घटना हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के भुलसी गांव की है। खबर के मुताबिक, ट्रक चालक अरुण (22) अपने ट्रक में मौरंग लोड कराने के लिए मौरंग खदान में गया था। इसी दौरान खदान माफिया के गुर्गे उससे 20 रुपये अवैध वसूली के मांगने लगे।


अरुण ने 20 रुपये देने से साफ मना कर दिया जिसके बाद बदमाशों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने अरुण की पिटाई कर दी, यहीं नहीं बाद में उन्होंने अरुण को गोली भी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खदान संचालक कंपनी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही खदान रद्द कराने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अरुण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।