(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Truck Driver Strike: लखनऊ में भारी भीड़ के बाद पेट्रोल पंप वालों ने मांगी पुलिस प्रोटेक्शन, डीएम ने दी चेतावनी
Truck Driver Strike News: केंद्र सरकार और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने बैठक के बाद चालकों से काम पर लौटने की अपील की है. हड़ताल के कारण यात्रियों से लेकर मरीजों तक को परेशानी हो रही है.
Lucknow Strike Petrol News: सड़क दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाने (हिट एंड रन) के मामलों में कड़ी सजा के प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों की हड़ताल से हाहकार मचा हुआ है. हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति पर असर पड़ा है. लखनऊ में पेट्रोल भराने को लेकर अफरा तफरी का माहौल है. पेट्रोल की कमी पर लखनऊ पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि हड़ताल के कारण समस्या हो रही है.
पेट्रोल डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि पेट्रोल खत्म होने की आशंका के कारण लखनऊ के पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ उमड़ी है. कॉमर्शियल वाहनों की स्ट्राइक के चलते तेल नहीं पहुंच पाया. उन्होंने कहा कि नई सप्लाई पेट्रोल पंपों को मिल नहीं पा रही है. पेट्रोल डीजल की जो सप्लाई टैंक देते हैं वह भी इस हड़ताल से प्रभावित हैं. हड़ताल होने से पहले जितना स्टोर करने की क्षमता थी वह अभी पेट्रोल चल रहा है.
"सभी ग्राहक टैंक फुल करा रहे"
उन्होंने कहा कि सभी ग्राहक टैंक फुल करा रहे हैं. पेट्रोल डीजल की स्थिति की बात करें तो आज शाम या कल दोपहर तक शहर के अंदर पेट्रोल डीजल मिल पाएगा. टैंकर चलाने वाले भी ड्राइवर की श्रेणी में हैं. नए नियम से डरे हुए ट्रांसपोर्टरों ने टैक्सियों, कमर्शियल वाहनों को भी बंद कर दिया है. अगर टैंकर निकलता है और कोई घटना हो जाती है तो नुकसान होने का खतरा है. हमारी स्ट्राइक नहीं है, लेकिन इससे प्रभावित जरूर हो रहे हैं.
"पेट्रोल पंप पर पुलिस प्रोटेक्शन की जरूरत"
दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस वक्त सभी पेट्रोल पंप पर पुलिस प्रोटेक्शन की जरूरत है. लेकिन कोई इंतजाम प्रशासन द्वारा नहीं किए गए हैं. हम लोगों ने डिमांड भी की है. वहीं लखनऊ की डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि लखनऊ में जरूरी सेवाएं बाधित नहीं होने दी जायेंगी. सभी एसोसिएशन से बातचीत जारी है. यदि निजी डीलर्स और ट्रांसपोर्टर्स द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया तो कार्रवाई होगी.
सरकार और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस में बनी बात
डीएम ने कहा कि अमौसी तेल डिपो पर सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई है. टैंकर्स को भी सुरक्षा दे रहें हैं. इन सबके बीच ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मंगलवार शाम को सफल बैठक हुई है. इस बैठक के बाद चालकों से काम पर लौटने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें-