Bus Driver Strike News: केंद्र सरकार द्वारा बीते महीने संसद के शीतकालीन सत्र में नए दंड कानून पास करने के बाद 1 जनवरी 2024 से देश भर में ट्रक और बसों की हड़ताल शुरू हो गई. ट्रक और बस संचालकों का दावा है कि नए दंड कानून में हिट एंड रन से संबंधित प्रावधान, विवादित हैं और उन्हें उचित तरीके से ठीक किया जाना चाहिए। मंगलवार शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों और ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है. अब इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. 


पूर्व सीएम ने भारतीय जनता पार्टी, केंद्र सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला है.सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा-  आजकल तथाकथित ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार दरअसल ‘डबल दबाव’ में फँसी सरकार बन गई है. भाजपाई एक तरफ़ उनके दबाव में है जिनके फ़ायदे में से फ़ायदा उठाने के लिए वो जनविरोधी क़ानून लाते हैं, दूसरी तरफ़ जब जनता एकजुट हो जाती है तो भाजपाइयों को जनता के दबाव में अपने फ़ैसले आख़िरकार लौटाने ही पड़ते हैं. 



'ड्राइवरों को स्टीयरिंग मोड़ना...'
सपा नेता ने लिखा- सही मायनों में तो तथाकथित ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार ‘ट्रिपल खोपड़ीभंजन’ की सरकार बन गयी है क्योंकि इसमें एक तीसरा पक्ष भाजपा के उन तर्कहीन-विवेकहीन समर्थकों का भी है जो भाजपाई फ़ैसलों और क़ानूनों को सही साबित करने के लिए हर तरह का कुतर्क करते हैं लेकिन जब भाजपा हार के डर से ये फ़ैसले या क़ानून वापस ले लेती है तो वो भी भाजपा को खरी-खोटी सुनाते हैं क्योंकि वो कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं रह जाते हैं. उन्होंने लिखा- ड्राइवरों को स्टीयरिंग मोड़ना आता है.


UP Politics: 69 हजार शिक्षकों के मामले पर आगे आईं अनुप्रिया पटेल, अमित शाह से की मुलाकात, कहा- 'फिर से गंभीर और...'