Bus Driver Strike News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ट्रक और बसों चालकों की हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. ट्रक और रोडवेज बसों के ड्राइवरों ने हड़ताल करके बसों का चक्का जाम कर रखा है. ये सभी हिट एंड रन के मामलों को लेकर कानून में किए गए नए बदलाव का विरोध कर रहे हैं. यूपी में चल रहे इस प्रदर्शन पर अब राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. 


दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को कहा कि ये लोग जल्दबाजी में निर्णय ले रहे हैं. अभी कोई कानून बना नहीं है, ये सिर्फ प्रस्तावित है. इनकी हड़ताल की वजह से आवागमन बंद हो गया है. मरीजों को खासी परेशानी हो रही है. यात्री भी हलकान है. इन्हें ये हड़ताल बंद कर देनी चाहिए. जो भी इनकी बात है वो सुनी जाएगी और फिर जो सही होगा वही किया जाएगा. 


देश भर में ट्रक और बस चालकों की हड़ताल


मोटर चालकों से जुड़े हिट-एंड-रन सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को भी देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध-प्रदर्शन किया है. वहीं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रोडवेज बस और ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर रखा है. चालक नए कानून में चालकों को सजा और जुर्माने के प्रावधान का विरोध कर रहे हैं. 


कानून में किया गया है ये प्रावधान


नए कानून के अनुसार, हिट-एंड-रन मामलों में 10 साल की जेल की सजा और सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है. विरोध प्रदर्शन के कारण बस यातायात के साथ-साथ सामान ढुलाई प्रभावित हुई है. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के डर से कई शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं.


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Inauguration: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नीतीश कुमार आएंगे? ट्रस्ट ने कहा- हम कल मिलने गए लेकिन...