ऊधमसिंह नगर: ट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, 13 वर्षीय बच्चे की मौत, मां की हालत गंभीर
ऊधमसिंह नगर के खटीमा में सड़क हादसा हुआ है. ट्रक की टक्कर में स्कूटी सवार एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई है.
Accident in Khatima: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. यहां एक ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार महिला और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई. वहीं, उसकी मां की हालत गंभीर है. हादसे के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये हादसा खटीमा में सब्जी मंडी के पास हुआ है. स्कूटी सवार एक महिला अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ कहीं जा रही थी. तभी सब्जी मंडी के पास स्कूटी सवार मां-बेटे को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से 13 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बच्चे की मां भी बुरी तरह घायल हो गई. सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 वाहन के माध्यम से मां व बच्चे को खटीमा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.
7वीं कक्षा का छात्र था देवांश बिष्ट
मृतक बच्चे का नाम देवांश बिष्ट था. देवांश पकड़िया इलाके का निवासी था और सांतवी कक्षा में पढ़ता था. देवांश की मौत के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. देवांश के पिता पूर्व सैनिक है. वो वर्तमान में अपनी दूसरी सर्विस में यूपी कानपुर क्षेत्र में कार्यरत हैं.
खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा दुर्घटना को अंजाम देने वाले चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: