Uttar Pradesh News: प्रतापगढ़ में पुलिस से पकड़ा अवैध शराब से लदा ट्रक, ड्राइवर हिरासत में
Crime news:प्रतापगढ़ में पुलिस ने सुबह अवैध शराब से लदे ट्रक को पकड़ा,ड्राइवर के पास शराब की कोई पेपर,बिल्टी नहीं थी.ट्रक और ड्राइवर दोनो को हिरासत में ले लिया गया.
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस ने सुबह अवैध शराब से लदे ट्रक को पकड़ा है.लखनऊ वाराणसी हाइवे के कंधई थाने क्षेत्र की घटना की घटना बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक एसओजी और इलाकाई पुलिस के आपसी सहयोग से ट्रक को पकड़ा गया. पुलिस के द्वारा पेपर दिखाए जाने के सवाल के जवाब में ड्राइवर ने पुराना पेपर दिखाया और साथ उसके पास शराब की बिल्टी भी नहीं थी,जिकके बाद पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर दोनो को हिरासत में ले लिया.
प्रतापगढ़ एसपी का दावा
प्रतापगढ़ एसपी के मुताबिक कुल 972 शराब की पेटी की बरामदगी हुई है,जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई ट्रक चंडीगढ़ से शराब लेकर बिहार जा रही थी.आपको बता दें बिहार में शराब बंद है जिस वजह से आए दिन शराब माफिया दूसरे राज्यों से शराब बिहार ले जाने की कोशिश करते रहते हैं.पुलिस के मिताबिक शुरुआती पूछताछ में ड्राइवर ने किसी भी माफिया का नाम नहीं बताया है.'
प्रतापगढ़ जिले में शराब माफियोओं से जुड़ी खबर आते रहती है.इससे पहले भी जिले में जमीन के नीचे,नदी,नालों,तालाबों व भट्ठों तक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की बरामदगी हो चुकी है.
शराब पीने से मौत
इससे पहले जिले में जहरीली शराब की वजह से दर्जनों मौतें हो चुकी हैं.इस सब घटनाओं की वजह से जिले के अधिकारियों पर भी गाज गिर चुकी है.अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ व कई दरोगा सिपाही इससे पहले निलंबित किया जा चुका है तो कई अफसर पर विभागीय जाँच चल रही है.