प्रयागराज, एबीपी गंगा। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा-भांजा तालाब पुलिस चौकी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्रयागराज-रीवा रोड पर सीमेंट से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने दो सिपाहियों समेत चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में सिपाही और एक अन्य शख्स की मौत हो गई जबकि बाकि घायल हो गए। सिपाही नारायण सिंह गाजीपुर के थे। वहीं, दूसरा शख्स वसीम घुरपुर का था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ताी कराया गया है।


खबर के मुताबिक, नैनी थाने में तैनात सिपाही नारायण सिंह, बृजेश यादव और अजय सिंह की डयूटी मामा-भांजा तालाब के पास थी। सोमवार तड़के तीनों सड़क के किनारे स्थित दुकान में चाय पीने के लिए गए थे। इसी दौरान वसीम भी वहां आकर चाय पीने लगा। तभी तेज रफ्तार से बेकाबू ट्रक आया और नारायण और वसीम को कुचलकर निकल गया। वहीं, बृजेश और अजय टक्कर से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पर तुरंत वहां अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।