'ताज' का दीदार करने का है प्लान, तो ये खबर जरूर पढ़ें; इस वक्त आपकी रहेगी 'No Entry'
अगर आप सोमवार को ताज महल का दीदार करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जान लीजिए कि 24 फरवरी को साढ़े 10 बजे के बाद आम जन के लिए ताजमहल की एंट्री बंद रहेगी। दरअसल, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताज का दीदार करने पहुंचेंगे। उनके सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
!['ताज' का दीदार करने का है प्लान, तो ये खबर जरूर पढ़ें; इस वक्त आपकी रहेगी 'No Entry' Trump Agra visit No entry for visitors to taj mahal on 24 February Monday after 10 :30 am 'ताज' का दीदार करने का है प्लान, तो ये खबर जरूर पढ़ें; इस वक्त आपकी रहेगी 'No Entry'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/22150440/Trump-tajmahal-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा, एबीपी गंगा। अगर आप सोमवार को ताज का दीदार करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि अपने इस प्लान में थोड़ा बदलाव कर लें, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दौरान आगरा भी आ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा। इसी के मद्देनजर ट्रंप की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार यानी 24 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे के बाद ताजमहल (Taj Mahal) में आम पर्यटकों की एंट्री नहीं हो सकेगी।
24 फरवरी को साढ़े 10 के बाद आम जन के लिए No Entry
ताजमहल के सुरक्षा अधिकारी मोहसिन खान के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप (President Trump) के ताजमहल घूमने के दौरान सुरक्षा पर नजर बनाए रखने के लिए 24 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे के बाद से अन्य पर्यटकों के लिए इसे बंद किया जा रहा है। ताजमहल के सुरक्षा अधिकारी मोहसिन खान के अनुसार, 24 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे के बाद से आम पर्यटकों के लिए ताजमहल की एंट्री बंद कर दी जाएगी, क्योंकि इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ताजमहल घूमने पहुंचेंगे। उनके सुरक्षा के मद्देनजर आम जन साढ़े 10 बजे के बाद ताजमहल देखने के लिए एंट्री नहीं ले सकेंगे।
ट्रंप के वेलकम को तैयार आगरा
गौरतलब है कि ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रंप के साथ ताजमहल का दीदार करने 24 फरवरी को आगरा पहुंचेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के चलते एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल जाने वाले रास्ते को सजाया जा रहा है। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली दीवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की पेंटिग्स से रंगा गया है।
पहली बार मडपैक ट्रीटमेंट से हो रही कब्रों की सफाई
वहीं, ट्रंप के वेलकम को लेकर ताजमहल में पहली बार मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्र को मडपैक ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इसके जरिए ये कोशिश की गई है कि ट्रंप को कब्र पर एक भी दाग न दिखाई दे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शाहजहां और मुमताज की कब्र पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाकर गंदगी और दाग-धब्बों को साफ करने का काम शुरू कर दिया है। बता दें कि ताजमहल बनने के बाद पिछले 368 साल में यह पहला मौका है, जब मडपैक ट्रीटमेंट से कब्रों की सफाई की जा रही है। उम्मीद है कि रविवार यानी 22 फरवरी को ताज में मडपैक और केमिकल ट्रीटमेंट के सभी कार्य पूरे हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
ट्रंप के Welcome को तैयार इंडिया, जानिए- विदेश यात्रा पर अमेरिका कैसे करता है अपने राष्ट्रपति की सुरक्षा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)