नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में जन्मे उन बच्चों की दी जाने वाली जन्मजात नागरिकता समाप्त करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं।


ट्रंप ने जन्मजात नागरिकता पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा,‘हम जन्मजात नागरिकता पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। स्पष्ट कहूं तो यह बकवास है।’ उन्होंने कहा, ‘जन्मजात नागरिकता यह है कि हमारी जमीन में आपका बच्चा हुआ है, आप सीमा पार से आते हैं, बच्चे को जन्म देते हैं, बधाई हो, बच्चा अब अमेरिकी नागरिक है।... हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह जन्मजात नागरिकता को समाप्त करेंगे।


ट्रंप पहले ये कह चुके हैं कि अमेरिका दुनिया का ऐसा एकमात्र देश है, जहां कोई व्यक्ति आता है, बच्चे पैदा करता है और वो बच्चा अनिवार्य रूप से अमेरिका का नागरिक बन जाता है। ट्रंप का इसपर कहना है कि जन्मजात नागरिकता के प्रावधान के कारण अमेरिका में जन्म पर्यटन का पूरा उद्योग खड़ा हो गया है। जहां पूरी दुनिया की गर्भवती महिलाएं आती हैं और उसका जन्म अमेरिका में होता है, जिस कारण उसे अमेरिका की नागरिकता मिल जाती है।


यह भी पढ़ें:


जानिए क्या हैं राष्ट्रपति ट्रंप और इमरान के सुर में सुर मिलाने के मायने ?


मोदी ने फोन पर की ट्रंप से बातचीत, कहा: भारत विरोधी बयानबाजी शांति के लिए ठीक नहीं

'कश्मीर पर ट्रंप से कोई बात नहीं, विपक्ष को मोदी पर भरोसा नहीं' - राजनाथ सिंह