लखनऊ, एबीपी गंगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या की सोहावल तहसील में उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इस बाबत सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा बनाए जाने वाले ट्रस्ट का खाका तैयार कर लिया गया है। आज बोर्ड की बैठक लखनऊ में होगी। इसमें ही ट्रस्ट के गठन का औपचारिक फैसला होगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली यह 5 एकड़ जमीन अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर ग्राम में रौनाही थाने के पीछे स्थित है। वहां बोर्ड की ओर से गठित ट्रस्ट की देखरेख में मस्जिद के साथ ही इस्लामी केंद्र, अस्पताल व लाइब्रेरी का भी निर्माण करवाया जाएगा।


सूत्रों के हवाले से खबर है कि अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर ट्रस्ट के नाम और मेंबर के नाम का गुरुवार को ऐलान हो सकता है, ट्रस्ट में कुल 10 सदस्य हो सकते हैं, जिसमे सुन्नी वक्फ बोर्ड में चैयरमेन जुफर फारुकी समेत मौजूदा समय में सुन्नी वक्फ बोर्ड के 6 सदस्य मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, विधायक अबरार अहमद, अदनान फारुख शाह, जुनीद सिद्दीकी और सैयद अहमद अली का नाम हो सकता है, ट्रस्ट का नाम इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन हो सकता है, लीगल मामलों के एक जानकर को भी ट्रस्ट में जगह मिल सकती है।


अयोध्या से भी समाजकल्याण क्षेत्र से जुड़े एक मुस्लिम व्यक्ति को ट्रस्ट में जगह मिल सकती है, सरकार की तरफ से भी ट्रस्ट में एक मेंबर होगा, एक मुस्लिम मेंबर जो समाज में आपसी सद्भाव के लिए जाना जाता हो उसे भी ट्रस्ट में जगह मिल सकती है।


अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 5 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' का गठन किया गया था। उसी दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के धन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की थी।