Ayodhya News: 'सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से...' ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर बोलीं साध्वी निरंजन ज्योति
UP News: निरंजन ज्योति ने इशारों में सरसंघचालक मोहन भागवत पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा मुझे लग रहा है कि ऐसे जो स्थान हैं अब जो लोग कह रहे हैं गड़े मुर्दे उखाड़ने की क्या जरूरत है.
Gyanvapi Masjid Controversy: अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली साध्वी निरंजन ज्योति ने अयोध्या में काशी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने शायराने अंदाज में कहा, " सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से, खुशबू कभी आ नहीं सकती कागज के फूलों से.' यह शायरी उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर अपने तथ्यों को मजबूती देने के लिए इस्तेमाल किया और इसी के साथ अयोध्या का उदाहरण भी दिया.
हमने गोलियां भी खाईं- ज्योति निरंजन
अयोध्या का उदाहरण देते हुए ज्योति निरंजन ने कहा कि हम लोगों ने जो आंदोलन किया वो चरम पर गया था. हमने गोलियां भी खाईं, कितने लोग शहीद हुए. आज वह (मंदिर) हमारे सामने ही बन रहा है, जबकि काशी विश्वनाथ जी का तो नंदी महाराज ही साक्ष्य हैं. जिधर को मुंह किए बैठे हैं उधर शंकर जी विराजित हैं.
सरसंघचालक मोहन भागवत पर तंज कसा
इसी के साथ उन्होंने इशारों-इशारों में सरसंघचालक मोहन भागवत के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिए गए बयान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा मुझे लग रहा है कि ऐसे जो स्थान हैं अब जो लोग कह रहे हैं गड़े मुर्दे उखाड़ने की क्या जरूरत है. तो जो हमारे मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं वह हमारे आराध्य स्थान हैं और हम चाहेंगे कि हमारे आराध्य स्थान हिन्दू के पक्ष में हों.