किसान आंदोलन को विदेशी समर्थन पर बोले सीएम योगी- प्रोपेगेंडा फैलाकर देश को अस्थिर करने की कोशिश
किसान आंदोलन को मिले विदेशी समर्थन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये देश को अस्थिर करने की कोशिश है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम सभी भारतवासी एक साथ हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं.
लखनऊ. कृषि कानूनों के खिलाफ बीते कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों को विदेशी हस्तियों का समर्थन मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. योगी ने विदेश से मिल रहे समर्थन पर कहा कि ये देश को अस्थिर करने की साजिश है. योगी ने आगे कहा कि हम सभी भारतवासी हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं.
विदेशी हस्तियों के समर्थन को लेकर सीएम योगी ने ट्वीट भी किए हैं. योगी ने ट्वीट कर कहा, "निहित स्वार्थों के चलते देश के भीतर अथवा विदेशी शक्तियों द्वारा दुष्प्रचार एवं प्रोपेगेंडा फैलाकर राष्ट्र को अस्थिर करने हेतु किया गया कोई भी कृत्य भारत स्वीकार नहीं करेगा. हम सभी भारतवासी एक साथ हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं."
निहित स्वार्थों के चलते देश के भीतर अथवा विदेशी शक्तियों द्वारा दुष्प्रचार एवं प्रोपेगेंडा फैलाकर राष्ट्र को अस्थिर करने हेतु किया गया कोई भी कृत्य भारत स्वीकार नहीं करेगा।
हम सभी भारतवासी एक साथ हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं।#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2021
योगी ने अगले ट्वीट में कहा, "हम भारतवासी एकता के सूत्र में बंधे हैं. हमारी एकता, अखंडता व बंधुत्व की भावना के सम्मुख प्रत्येक 'राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र' को असफल होना ही पड़ेगा. जय हिंद-जय भारत."
हम भारतवासी एकता के सूत्र में बंधे हैं। हमारी एकता, अखंडता व बंधुत्व की भावना के सम्मुख प्रत्येक 'राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र' को असफल होना ही पड़ेगा। जय हिंद-जय भारत#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2021
बता दें कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना, स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा केरनी, गायक जे सीन, डॉ जियस, पूर्व वयस्क फिल्मों की कलाकार मिया खलीफा, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस सहित कई मशहूर हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इन हस्तियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया था.
क्या बोला विदेश मंत्रालय कई विदेशी हस्तियों की प्रतिक्रिया के बाद बुधवार शाम विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया. मंत्रालय ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी समूह प्रदर्शनों पर अपना एजेंडा थोपने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में पूरी चर्चा के बाद पारित कृषि सुधारों के बारे में देश के कुछ हिस्सों में किसानों के बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं.
ये भी पढ़ें: