Turkey-Made Zigana Pistol: अतीक-अशरफ को मारने के लिए जिगाना पिस्टल का हुआ इस्तेमाल, पाक के रास्ते होती है तस्करी
Atiq Ahmed News: प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या करने के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था, वह जिगाना था. कहा जाता है कि इसे पाकिस्तान से तस्करी किया जाता है.
Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में तुर्की की कंपनी में बनी जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया गया. इसी पिस्टल को बीते साल सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इस्तेमाल किया जाता है. करीब 6-7 लाख रुपए कीमत की जिगाना पिस्टल पाकिस्तान से अवैध तरीके से ड्रोन वगैरा के जरिए सप्लाई की जाती है. पंजाब के दिवंगत गायक सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में भी क्रॉस बॉर्डर से लाई गई यही जिगाना मेड पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.
मलेशियाई सेना, अज़रबैजानी सशस्त्र बल और फिलीपीन राष्ट्रीय पुलिस इसका प्रयोग करती है. अज़रबैजान : Zəfər, Zəfər-K, Zəfər-P और इनाम संस्करण अज़रबैजानी सशस्त्र बलों और पुलिस इकाइयों द्वारा उपयोग में हैं.
इन देशों में इस्तेमाल होती है ये पिस्टल
मलेशियाई सेना, अज़रबैजानी सशस्त्र बल और फिलीपीन राष्ट्रीय पुलिस इसका प्रयोग करती है. अज़रबैजान : Zəfər, Zəfər-K, Zəfər-P और इनाम संस्करण अज़रबैजानी सशस्त्र बलों और पुलिस इकाइयों द्वारा उपयोग में हैं.
तुर्की में सीमित संख्या में सैन्य इकाइयों और निजी सुरक्षा कंपनियों द्वारा उपयोग किया जाता है. वहीं फिलीपींस में जिगाना पीएक्स-9 मॉडल का इस्तेमाल फिलीपीन पुलिस बलों द्वारा किया जाता है.
इसके अलावा मलेशिया में सालाना 20,000 जिगाना पीएक्स-9 मॉडल पिस्तौल का उत्पादन ज्यादातर मलेशियाई सैन्य कर्मियों और पुलिस के उपयोग के लिए किया जाता है.
माफिया और उसके भाई को उतारा मौत के घाट
माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (60) और उनके भाई अशरफ की शनिवार रात को कुछ हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी.
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की फरवरी माह में हुई हत्या के बाद विपक्ष के हंगामे और सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा था कि ''माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.'' अतीक अहमद और अशरफ को राजू पाल और उमेश पाल की हत्याओं में आरोपी बनाया गया था.