Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर में फिल्मों में काम करने वाले एक जूनियर एक्टर ने एकदम फिल्मी स्टाइल में खूनी खेल खेला और दिन दहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस वारदात में एक शख्स की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये मामला बिजनौर के बढ़ापुर कुआं खेड़ा गांव का बताया जा रहा है. बुधवार की दोपहर टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह का खेत की मेड़ पर खड़े पेड़ को काटने को लेकर गोविंद सिंह नाम के शख्स से विवाद हो गया है. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि भूपेंद्र ने तमंचे से दिन दहाड़े गोविंद पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. 


दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां


गोलियों की आवाज सुनते ही गोविंद सिंह को बचाने के लिए परिजन भी भागे, जिसके बाद भूपेंद्र सिंह ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उनपर भी गोलियां बरसाईं. इस गोलीबारी में गोविंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.


इन सीरियल में किया है काम


घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भूपेंद्र सहित तीन अन्य को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आगे की जांच की जा रही है. बता दें कि, भूपेंद्र सिंह टीवी सीरियल मधुबाला एक इश्‍क एक जुनून, काला टीका, कार्तिक पूर्णिमा और एक हसीना में अभियन कर चुके हैं. उनकी पत्‍नी जयपुर में रहती हैं.


ये भी पढ़ें- 


UP Cabinet Expansion: यूपी में कौन बनेगा मंत्री! आज तय हो सकते हैं ये नाम, दिल्ली में सीएम योगी करेंगे मुलाकात