टीवी का ये मशहूर कपल ले रहा है डिवोर्स, कहा- बहुत कोशिश की लेकिन कुछ नहीं आया काम
मशहूर टीवी कलाकार मेघा गुप्ता और उनके पति सिद्धांत कार्निक ने किया तलाक लेना का फैसला ले लिया है। एक साल से रह रहे थे अलग।
![टीवी का ये मशहूर कपल ले रहा है डिवोर्स, कहा- बहुत कोशिश की लेकिन कुछ नहीं आया काम Tv Actors Siddhant Karnick And Megha Gupta Taking Divorce टीवी का ये मशहूर कपल ले रहा है डिवोर्स, कहा- बहुत कोशिश की लेकिन कुछ नहीं आया काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/11211246/1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर सिद्धांत कार्निक और मेघा गुप्ता टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल्स में से एक थे। टेलीविज़न के मशहूर स्टार सिद्धांत कार्निक और मेघा गुप्ता के चाहने वालों के लिए बुरी ख़बर आई है। खबर है कि ये कपल अब तलाक़ लेने जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों पिछले साल मार्च से अलग रह रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोर्ट में तलाक़ की अर्जी दी थी।
सिद्धांत कार्निक और मेघा गुप्ता की शादी साल 2016 में हुई थी। एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने खुलकर अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने कहा, 'शादी आसान नहीं होती है। अपने मामले में हमने अपना धैर्य खो दिया था। हर रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरी मानसिक शांति होती है।' सिद्धांत ने खुलासा किया कि उन्होंने दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की।
View this post on Instagram
उन्होंने बताया, 'मेघा और मैंने थैरेपी भी ली ताकि चीजें ठीक हो जाएं। फिर हमने पिछले साल मार्च में अलग रहना शुरू कर दिया। अलग रहने पर हमें एहसास हुआ कि हम ज्यादा शांत हैं। तलाक गंदा हो सकता है, लेकिन भाग्य से हमारे लिए ये बुरा नहीं हुआ। मैं और मेरी पत्नी मेघा तब अलग हुए जब हमारे बीच थोड़ा प्यार था। इसी ने हमें अलग होने में मदद की।
सिद्धांत ने बताया कि, 'शादी सिर्फ दो व्यक्तियों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होती है। जब आप शादीशुदा होते हैं, तो आप दोनों के लिए सोचना शुरू करते हैं और ज्यादातर समय खुद को नजरअंदाज करते हैं, जो शादी के लिए स्वस्थ नहीं है। आपके पास हमेशा अपना स्थान और पहचान होनी चाहिए, जो मुझे लगता है कि मैं कहीं खो गया था। अभी, मैं अपने दम पर जी रहा हूं।'
View this post on Instagram
सिद्धांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज़ हुई तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' में नज़र आए थे। इसके अलावा वो 'मेरे साईं', 'गुस्ताख़ दिल' और 'सावधान इंडिया' जैसे टीवी शो में नज़र आ चुके हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)