टीवी इंडस्ट्री में मधुबाला के नाम से मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामी लाखों दिलों पर राज करती हैं। वहीं आज के दौर में बॉडी शेमिंग हर किसी के लिए एक बड़ा टॉपिक है, खासकर लड़कियों के लिए क्योंकि जब भी बॉडी शेमिंग पर चर्चा होती है तो सिर्फ लड़कियों का ही नाम आता है।फिर चाहे टीवी एक्ट्रेस हों या भी टीवी की हसीनाएं या फिर एक आम लड़की। लेकिन इस मुद्दे पर हर किसी की अपनी अलग राय है। अब ऐसे में एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात की है।





हाल ही में दृष्टि ने मीडिया से बात करते हुए इस बारे में कहा कि- बॉडी शेमिंग जैसा कुछ भी नहीं होता। क्योंकि ज्यादा पतले लोगों को भी ट्रोल किया जाता है और मोटे लोगों को भी। ऐसे में हमें लोगों को चुप रहने की हिदायत देनी चाहिए। फिर बात चाहे लड़के की करें या लड़कों की। इतना ही नहीं उन्होंने मुद्दे पर बात करते हुए अपना गुस्सा भी जाहिर किया। दृष्टि का कहना है कि- 'मुझे हमारे समाज के इस कॉन्सेप्ट से ही नफरत है।क्योंकि यहां लड़कों के लिए अलग और लड़कियों के लिए अलग कॉन्सेप्ट है।





जब आप एक पतली लड़की को देखते हो तो वो ठीक है, पर अगर आप एक पतले लड़के को देखते हो तो सभी पूछते हैं इतना पतला कैसे हो गया? दोनों एक जैसे इंसान होते हैं जो अनहेल्दी हैं। तो हम अब क्या करे, जब तक कोई हमें बता सके कि हम कितने पतले हो गए हैं, हम उन्हें चुप रहने के लिए कहें। यहां उन्होंने ये भी बताया कि- बहुत से मेरे दोस्त पहले नीरज को बहुत पतला बताते थे, लेकिन मैं बातचीत में ये कहते हुए सबको चुप करा देती थी कि ये एक हेल्दी वेट लॉस है।