Twin Tower Demolition: 'अवैध निर्माण के जरिए संपत्ति बनने वाले लें सवक, ट्विन टावर गिराए जाने पर बोले यूपी BJP अध्यक्ष
नोएडा में ट्विन टावर गिराए जाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अवैध निर्माण के जरिए संपत्ति अर्जित की थी उन्हें सबक लेना चाहिए कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Twin Tower Demolition: नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर (Twin Tower) को ध्वस्त किए जाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की इमारत आज ढह गई. प्रदेश अध्यक्ष से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brijesh Pathak) का भी बयान आया और उन्होंने कहा कि अब मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई - भूपेंद्र चौधरी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'भ्रष्टाचार की इमारत आज ढह गई. जिन लोगों ने अवैध निर्माण के जरिए संपत्ति बनाई है उन्हें यह सबक लेना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.' बता दें कि ट्विन टावर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विस्फोटक से उड़ा दिया गया. पिछले 10 साल से लोग इस अवैध निर्माण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे थे.
बिल्डिंग गिराने का विषय आज पूरे देश में चर्चा का विषय रहा क्योंकि यह अब तक का अनोखा ब्लास्ट था जिसमें आसपास मौजूद इमारतों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जैसा प्लान किया गया था ठीक उसी अनुरूप ट्विन टावर महज नौ सेकेंड के अंदर जमींदोज हो गया.
26 सरकारी कर्मचारियों के नाम आए सामने
वहीं एकतरफ जहां बिल्डिंग गिराने की तैयारी चल रही थी तो दूसरी तरफ यूपी में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे. यह बिल्डिंग जब बनाई गई थी उस वक्त यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी उसपर हमलावर है. इस बिल्डिंग के निर्माण में 26 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों नाम सामने आए हैं जिनमें कई सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि दो का निधन हो गया है. इसके अलावा सुपरटेक के निदेशकों और आर्किटेक्ट की संलिप्तता भी सामने आई है.
Basti News: भाई अपने सिपाही भाई पर लगाया जबरदस्ती घर में घूस कर लूट का ओरोप, संपत्ति विवाद का मामला