Independence Day 2023: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरूआत की गई. इस अभियान में सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भारतीय तिंरगे को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इसके बाद कई बीजेपी नेताओं ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर तिरंगे की डीपी लगाई, जिसके बाद उनका ब्लू टिक और गोल्डन टिक हट गया. बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों सहित बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर अपना गोल्डन टिक खो दिया है. जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है.


बीजेपी के जिन नेताओं ने 'X' से अपना गोल्डन टिक खो दिया, उनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का गोल्डन टिक हट गया है. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक पॉलिसी है जिसमें वास्तविक नाम और डिस्पले फोटो के साथ ही वेरीफाइड अकाउंट चला सकते हैं. अब एक्स इन नेताओं की प्रोफाइल की समीक्षा करेगा और यदि यह सभी दिशानिर्देशों पर फिट बैठते हैं तो इनके गोल्डन टिक को बहाल कर दिया जाएगा.


पीएम मोदी ने भी बदली डीपी


बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक और ट्विटर पर अपने अकाउंट्स की प्रोफाइल बदलकर तिरंगे झंडे की तस्वीर लगाई है. हालांकि एक्स ने उनके ग्रे टिक को बरकरार रखा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर अपने पोस्ट में लिखा- "हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, चलें अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डी पी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं."


Independence Day 2023: बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने देश के विभाजन के लिए मुस्लिम लीग को बताया जिम्मेदार, कांग्रेस पर भी हमला