नोएडा. थाना सेक्टर 39 में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी के 26 लाख का गबन करने वाले 2 ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से गबन किए 18 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी के कर्मचारी हैं. आरोपियों ने एटीएम में कैश डालने के नाम पर कंपनी के 26 लाख रुपये का गबन कर लिया था. कंपनी ने आरोपियों की शिकायत करते हुए इनके खिलाफ सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
तीन आरोपियों पर केस दर्ज
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर कंपनी ने दो कस्टोडियन समेत तीन पर केस दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस ने जांच की और दो आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 लाख रुपये बरामद किए.
एक आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि यह लोग एटीएम में पैसा जमा करने वाली गाड़ी के साथ जाया करते थे. आरोपी पैसा जमा करते वक्त उसमें से कुछ रकम को अलग-अलग अकाउंट नंबर में डालकर बैलेंस को बराबर कर देते थे. बाद में उन पैसों को अलग-अलग अकाउंट से निकाल लेते थे. पकड़े गए दो आरोपियों के पास से करीब 15 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. इनका एक साथी अभी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: