Sultanpur News: ढाई क्विंटल गोमांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, गोवध के सामान भी बरामद
Sultanpur: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गोसाईगंज की पुलिस ने गोकशी के आरोपी दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गोसाईगंज (Gosaiganj) की पुलिस ने गोकशी (cow slaughter) के आरोपी दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ढाई क्विंटल गोमांस (beef) एवं मांस काटने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की. टाटियानगर के थाना प्रभारी अशोक कुमार गौड़ ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि ग्राम तियरी मछरौली में एक ईंट भट्ठे के पास दो गोमांस तस्कर प्रतिबंधित मांस के साथ मौजूद हैं.
पुलिस की टीम ने छापा मारकर दोनों आरोपियों ताहिर अली उर्फ कब्बू एवं मो. जमाल (दोनों तियरी मछरौली, गोसाईगंज के निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पकड़े गए आरोपियों के पास से ढाई क्विंटल गोमांस, मांस काटने के लिए इस्तेमाल चाकू, तीन छूरी एवं सूजा बरामद किया गया. पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
UP News: 33 साल बाद पुलिस के हाथ आया रेप का फरार दोषी, दिल्ली में शादी कर बसा लिया था घर
बीते महीने कौशांबी से चार लोगों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीते महीने यूपी के कौशांबी से दो क्विंटल गोमांस के साथ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सातों घोसियाना गांव के जंगल में प्रतिबंधित मवेशियों का वध करते हुए इन्हें रंगेहाथ दबोचा गया.
कोतवाल राधेश्याम वर्मा को यह सूचना मिली कि सातों घोसियाना के जंगल में मांस तस्कर प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं का वध कर रहे हैं. खबर मिलते ही फोर्स के साथ उन्होंने दबिश दी. मौके से घोसियाना निवासी सलीम, जमील और निजाम का पूरा निवासी असलम व गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-