Agra Encounter: आगरा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को धर दबोचा, हत्या की कोशिश का था आरोप
Encounter in Agra: हत्या की कोशिश का मामला दर्ज होने के बाद बदमाशों को पकड़ने की कवायद तेज हो गई. पुलिस ने टीम का गठन किया. मुठभेड़ के बाद पुलिस को सफलता मिल गई.
UP Police Encounter: आगरा (Agra) में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस घायल बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज कराने अस्पताल ले गई. घटनास्थल से बाइक, दो अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी सूरज राय ने बताया कि राकेश कुशवाहा नाम के शख्स पर हमलावरों ने फायरिंग की थी. वारदात को अंजाम हत्या के उद्देश्य से दिया गया था. हत्या की साजिश रचने और योजना बनाने में तीन बदमाश शामिल थे. दो बदमाशों ने राकेश कुशवाहा को गोली मार दी. फायरिंग में राकेश कुशवाहा नामक शख्स घायल हो गया. गोली की आवाज से आसपास हड़ंकप मच गया. लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
हत्या की कोशिश का मामला दर्ज होने के बाद बदमाशों को पकड़ने की कवायद तेज हो गई. पुलिस ने टीम का गठन किया. छापेमारी में लगी टीम को बदमाशों के लोकेशन का पता चला. पुलिस ने मौके पर नाकेबंदी लगा दी. बाइक से आ रहे बदमाश पुलिस की नाकेबंदी को देखकर घबरा गए. बचने के लिए उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
गोली मारकर भागे थे हमलावर
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला. आत्मरक्षा में चलाई गई पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को हिरासत में ले लिया. घटनास्थल से एक बाइक, चार खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी सूरज राय ने बताया कि अस्पताल में घायल दोनों बदमाशों का इलाज चल रहा है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूछताछ की जाएगी. पुलिस जवानों को अस्पताल में लगा दिया गया है. वारदात में शामिल एक आरोपी फरार है. पुलिस तीसरे आरोपी को पक़डने का प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि तीसरा आरोपी भी जल्द धर दबोचा जाएगा.