मेरठ: यूपी के मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में घरों के बाहर से महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी होने की कुछ घटनाओं की शिकायत मिलने के बाद इन घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना भी कबूल किया है. साथ ही पुलिस का भी ये कहना है कि विकृत मानसिकता के चलते आरोपी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.


सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात


गौरतलब है कि मेरठ के थाना सदर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी की घटनाये हो रही थी. क्षेत्र के रहने वाले लोग परेशान हो रहे थे कि कौन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. लेकिन पिछले शुक्रवार को सदर क्षेत्र में ही अंडर गारमेंट्स चोरी की घटना वहां लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी. इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने घर के बाहर से महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी होने की शिकायत सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस को सौंप दी. लोगों का आरोप था कि संप्रदाय विशेष के दो युवक महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करते हैं और फिर फरार हो जाते हैं.


दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस को मिली सीसीटीवी की दो घटनाओं में आरोपी चोरी करते हुए साफ नजर भी आ रहे थे. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी के आधार पर रोमीन नाम के एक आरोपी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी सोतीगंज निवासी अक्कास को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान अक्कास ने बताया कि वह कई दिनों से इस तरह की घटनाएं कर रहे थे ओर अब तक करीब एक दर्जन घटनाओ. को अंजाम दे चुके थे.


यह भी पढ़ें-


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति की नींद में अजान से खलल, कमिश्नर और आईजी को लिखी चिट्ठी