Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से ढ़ाई साल की मासूम बच्ची की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बच्ची अपने मामा की शादी में आई हुई थी. बच्ची की हत्या से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. ये घटना पुलिस के लिए भी अनसुलझी पहेली बन गई है कि आखिर मासूम को घर से कौन उठा कर ले गया. उसकी इतनी बेरहमी से हत्या किसने की. घटना की जानकारी मिलने एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए टीम लगा दी है.
ये सनसनीखेज मामला मेरठ के भावनपुर थाना इलाके के दतावली गांव का है. लोहियानगर की रहने वाली सपना की शादी गाजियाबाद के साहनी चुंगी के रहने वाले अमित से हुई थी. सपना के भाई चमन की शादी तय हुई और बारात जानी थी. सपना अपनी ढाई साल की बेटी भाविका और बेटे युग के साथ अपने मायके आई थी. बारात दतावली गांव पहुंची और फेरे चल रहे थे. बच्ची भाविका सो गई और मां सपना और पिता अमित किसी काम में व्यस्त हो गए. कुछ देर बाद आए तो पलंग पर सो रही ढाई साल की भाविका गायब थी. ये देखते ही सबके होश उड़ गए और पैरों के नीचे से जमीन निकल गई.
रातभर भटकते रहे परिजन, श्मशान के पास मिला शव
ढाई साल की बच्ची भाविका के गुम होने की खबर से अफरा तफरी मच गई. कभी इस गली तो कभी इस गली, कभी इस घर तो कभी उस घर लेकिन मासूम का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. परिवार के लोग अनहोनी की आशंका जताने लगे और रोने लगे. अचानक से बच्ची का शव श्मशान के पास मिल गया, लेकिन जैसे ही रोशनी में बच्ची का शव देखा तो चीख निकल गई. क्योंकि बच्ची खून से लथपथ थी और उसके शरीर पर कई चोट के निशान थे.इस हत्या से सवाल उठते हैं कि आखिर ढाई साल की बच्ची से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है, जो इतनी बेरहमी से उसका कत्ल किया गया.
मेरठ में ढाई साल की बच्ची की हत्या करने वाला हत्यारा एक था या कई लोग थे. ये तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन कातिल बड़ा बेरहम था. बच्ची की इतनी बेरहमी से हत्या की गई कि देखने वालों की रूह कांप गई, शव को देखते ही चीख निकल गई. कत्ल करने वाले के ना तो हाथ कांपे, ना उसका दिल पसीजा, न उसे बच्ची की चीख सुनकर रहम आया.उसे तो बस बच्ची का कत्ल करना था और वो कर दिया लेकिन इस ढाई साल की बच्ची के कत्ल से इलाके में सनसनी जरूर फैल गई.
एसएसपी मौके पर पहुंचे, टीम की गठित
मामा की शादी में आई ढाई साल की बच्ची के कत्ल की सूचना मिलते ही एसएसपी मेरठ विपिन ताडा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर दातावली गांव पहुंचे. बच्ची के शव का पोटमार्टम डॉक्टर के पैनल से कराने के निर्देश दिए गए. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है और फोरेंसिक की टीम ने भी जांच की है. एसएसपी का कहना है कि टीम गठित कर दी है और जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम योगी के आवास पर अहम बैठक शुरू, मंत्रियों से मांगा फीडबैक