मथुरा, एबीपी गंगा। मथुरा की थाना मांट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। इस ट्रक में 1078 शराब की पेटियां लदी थीं। पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया।


शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए तस्करी के कई तरीके अपनाते हैं। मथुरा में तस्कर शराब को चावल की बोरियों में छिपा कर ले जा रहे थे। तभी चैकिंग के दौरान दो शराब तस्कर अवैध शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने बताया इनका नाम मुरसलीम पुत्र इस्माइल निवासी हरियाणा व निजाम पुत्र मुदीन निवासी मेवात हरियाणा है।


मथुरा की मांट पुलिस ने यह कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक चावल की बोरियों में छिपाकर शराब तस्करी की जा रही थी जिससे किसी को शक न हो। पुलिस ने इनके कब्जे से अरुणाचल प्रदेश की 1078 शराब की पेटियां बरामद की है। यह नोएडा की तरफ से आगरा ले जाई जा रही थीं तभी इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है।


पकड़े गए शराब तस्कर कई सालों से इसी तरह का कार्य कर रहे थे फिलहाल पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।