Attack on Judicial Magistrate Case: न्यायिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमले के मामले में दो गिरफ्तार, ये था पूरा मामला
Two Arrested in Judicial Magistrate attack Case: कैरान में न्यायिक मजिस्ट्रेट पर हमले के केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी की है.
Attack on Judicial Magistrate in kairana: कैराना के कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल में न्यायिक मजिस्टेट पर हुए हमले में पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने षडयंत्र का हिस्सा बताकर अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है. दरअसल, आपको बता दें कि, शामली के कांधला कस्बे के मौहल्ला खैल में चार दिन पूर्व नगर पालिका परिषद की खाली पड़ी जमीन पर सफाई कराने के लिए गए न्यायिक मजिस्ट्रेट को कुरैशी समाज के लोगों के द्वारा भारी विरोध का सामना करना पडा था.
भीड़ ने किया था जनलेवा हमला
विरोध बढ़ता देख न्यायिक मजिस्ट्रेट ने वहां से जाना चाहा तो भीड ने उग्र होते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया था. मामले को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के द्वारा थाने में सात नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद दो आरोपी आफताब व जान मौहम्मद कुरैशी मौहल्ला खैल निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
वहीं, मामले को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट का कहना है कि, उनके ऊपर हुए हमले में उसे साजिश नजर आ रही है. एक आम आदमी की इतनी हिम्मत नहीं होती कि, वह किसी अधिकारी के ऊपर हमला कर दे. वह हमले के समय भाजपा नेता नरेश के घर पर बैठे थे, उसी समय योजनाबद्ध तरीके से लोगों का एक समूह उनके घर के अंदर दाखिल हुआ तथा उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी, जिस पर जब उन्होंने वहां से निकलना चाहा तो उनके ऊपर हमला कर दिया गया. उन्हें पूरे मामले में साजिश नजर आ रही है. उन्होंने अधिकारियों से मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें.
IPS Transfer in UP: यूपी में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, 4 जिलों के एसपी बदले