बाराबंकी, एबीपी गंगा। यूपी की बाराबंकी पुलिस ने एटीएम में छेड़छाड़ कर लोगों के पैसे निकालने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बाराबंकी शाखा प्रबन्धक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।


पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया था कि एटीएम में दो व्यक्तियों द्वारा लोहे की तार का हुक बनाकर फंसा दिया गया जिसके बाद ग्राहकों द्वारा निकाले गए पैसे नहीं निकले। इसके बाद जब ग्राहक गए तो दोनों शातिर एटीएम में आए और एटीएम की ग्रिल में ग्राहकों के फंसे हुए रुपए निकाल कर वहां से चले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई, जिसके सम्बन्ध में एफआईआर भी दर्ज हुई थी।



बाराबंकी पुलिस ने शातिर चोरों आशुतोष सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम फरदा सुमेरपुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच व राहुल सिंह पुत्र रमाकान्त सिंह निवासी ग्राम बिजलीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पैसे भी बरामद कर लिए।



आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो दूसरे जिलों में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने एटीएम से पैसे चुराने की ये तकनीक यू-ट्यूब से सीखी थी।