रामपुर: सिविल लाइन थाना पुलिस और एसटीएफ बरेली की टीम ने मिलकर रामपुर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मुंबई से मेथाडॉन सिंथेटिक ड्रग लाकर रामपुर में और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 250 ग्राम मेथाडॉन सिंथेटिक ड्रग और एक स्कूटी बरामद की है. ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.


मुंबई से लाई जा रही थी ड्रग्स
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और थाना सिविल लाइंन की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्तों जफर उर्फ बबलू और बाबू खान को सिविल लाइन से गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मेथाडॉन सिंथेटिक ड्रग्स जो मुंबई से यहां लाई जा रही थी, बरामद हुई है. ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रुपए है.


ये भी पढ़ें:



Coronavirus Reality Check: प्रयागराज और बरेली से सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर, बेपरवाह दिखे लोग