प्रयागराज: शौचालय के पास रहस्यमयी विस्फोट से दो बच्चों की मौत, एक घायल
प्रयागराज में एक शौचालय के पास विस्फोट से दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्चें शौचालय के पास खेल रहे थे, इसी दौरान जबरदस्त विस्फोट हुआ।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। सराय इनायत थाना इलाके के दूबाबल गांव में मंगलवार को अचानक एक शौचालय में विस्फोट हुआ। इस धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा घायल हुआ है। उसे सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासन पहुंचे।
शौचालय के पास खेल रहे थे बच्चे
दूबाबल गांव निवासी शिवपूजन के घर के बाहर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बना है। सोमवार की दोपहर शिवपूजन का बेटा विजय शंकर (4 साल) गांव के अन्य बच्चों के साथ शौचालय के पास खेल रहा था। तभी अचानक शौचालय में विस्फोट हुआ। इसके चलते शौचालय मलबे में तब्दील हो गया। इस धमाके में विजय शंकर के अलावा सोनम (6 साल) पुत्री राजेश व आयुष (6 साल) घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल घायल बच्चों को सीएचसी पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने विजय शंकर व सोनम को मृत घोषित कर दिया। जबकि आयुष का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस धमाके की छानबीन कर रही है। जहां पर धमाका हुआ था उस जगह पर पुलिस जांच में जुट गई है। लेकिन विस्फोट किन कारणों से हुआ, इसका पता अभी नहीं लग सका है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।