Kanpur News: कानपुर देहात में आज उस समय दर्दनाक घटना सामने आई, जब तालाब में नहाते समय तीन बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई. वहीं, एक को ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. यह सभी बच्चे तालाब के किनारे बकरी चराने गए हुए थे. घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.
दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मामला है सिकंदरा थाना क्षेत्र के करीमनगर डेरा गांव का, जहां गांव के नरेश के 12 वर्षीय पुत्र मंगल सिंह और गांव के ही कैलाश नायक के 13 वर्षीय पुत्र महेश की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं इलाकाई लोगों में सनसनी फैल गई. दरअसल, दोनों किशोर आज सुबह अपने घर से तालाब के किनारे बकरी को चराने निकले थे, और बकरी को तालाब किनारे चराना शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों किशोर अपने एक और साथी के साथ तालाब में नहाने लगे. कुछ ही देर बाद तीनों किशोर तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे, जिसको देख ग्रामीणों ने किसी तरह एक किशोर को बाहर निकाल लिया, लेकिन मंगल सिंह और महेश का पता नहीं लग सका.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों किशोरों की तलाश ग्रामीणों की मदद से शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों को ढूंढकर तालाब से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों किशोरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी.
ये भी पढे़ं.