UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश के लिए गोताखोर की मदद ली. दोनों युवकों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में ले गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. युवक गर्मी से बचने के लिए यमुना नदी में नहाने गए थे तभी तेज बहाव के चलते दोनों की डूबने से मौत हो गई.
तेज बहाव होने के चलते डूबे युवक
पूरा मामला औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ता गांव का है. जहां दो युवक यमुना नदी में नहाते हुए बीच नदी में पहुंच गए. नदी में बहाव अधिक होने के चलते युवक डूब गए. जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने ग्रामीणों को दी. इसके बाद लोगों ने नदी में दोनों युवकों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. निराश ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाया.
परिवार में छाया मातम
गोताखोरों की मदद से दोनों यवकों काफी देर बाद बाहर निकाल कर उन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की मौत की खबर लगते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप जिला अस्पताल पहुंच गए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों में मातम छाया हुआ है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि मानपुर गांव के एक युवक अपने ममेरे भाई के साथ यमुना नदी में नहाने गया था.
इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रदीप का कहना है दोनों युवकों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. जिसमें एक युवक गांव मानपुर का और दूसरा रिश्तेदारी में आया हुआ था. मृतकों के नाम मन्नू और अनुज हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.