यूपी: मथुरा में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार की मौत, पुलिया से टकराकर कार नहर में गिरी
यूपी के मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य भी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गये. जानकारी के मुताबिक कार सवार हरियाणा के पलवल जिले की ओर जा रहे थे.
मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में एक कार पुलिया से टकरा कर नहर में गिर गई. इस घटना में दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई और एक महिला समेत चार अन्य घायल हो गए.
शेरगढ़ थाना प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि शुक्रवार रात को आठ लोग कार से पलवल (हरियाणा) के गांव हसनपुर जा रहे थे. वे सभी बदायूं जिले के उझानी से भात लेकर लौट रहे थे. शेरगढ़ क्षेत्र में पैंगाव के पास उनकी गाड़ी पुलिया से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.
मौके पर हुई मौत
उन्होंने बताया कि हादसे में दो सगे भाइयों कुंवर पाल व ऋषि और मोहन श्याम तथा लक्ष्मी नारायण की मौके पर ही मौत हो गई. अंशु, भीम, पलक व हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को कोसीकलां के एक अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
ये भी पढ़ें.
लखनऊ: कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच मनाई गई दीपावली, कम जले पटाखे, बाजारों में नहीं दिखी रौनक