महाराजगंज। जिले में तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. निचलौल क्षेत्र के रामचंद्रही गांव में मंगलवार सुबह तेंदुए ने केले के खेत पर काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में दो भाइयों की जान बच गई हालांकि वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल भाइयों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए. तेंदुआ वहां से भागकर जंगल में चला गया. तेंदुए के हमले में घायल दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.


राजस्थान: सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघिन के साथ दिखे तीन शावक, CM गहलोत ने जताई खुशी


घायल भाइयों का नाम संदीप और राजन है. दोनों भाई केला बांधने खेत पर गए हुए थे. संदीप और राजन खेत पर काम कर ही कर रहे थे कि इसी दौरान तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि तेंदुए के हमले में दोनों भाइयों की जान बच गई. ग्रामीणों के अलावा सूचना पर वनकर्मी भी वहां पहुंच गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि यह तेंदुआ पिछले कुछ समय से इलाके में आतंक का सबब बना हुआ है लिहाजा उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए. फिलहाल वनकर्मी तेंदुए की तलाश कर रहे हैं.