मथुरा: महिला से चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों ने की फायरिंग, राहगीर घायल
मथुरा के छाता में महिला से चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों को राहगीरों ने घेर लिया. इस दौरान बदमाशों ने गोली चला दी. गोलीबारी में एक राहगीर घायल हो गया.
![मथुरा: महिला से चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों ने की फायरिंग, राहगीर घायल Two chain snatchers opened fire in Mathura one injured ANN मथुरा: महिला से चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों ने की फायरिंग, राहगीर घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/bc071a9b2d82ed9123ce0db4fa963675_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा. शहर कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को राहगीरों ने घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाशों ने राहगीरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली लगने से एक राहगीर घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि सुबह लगभग 6 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार में मंदिर जा रही एक महिला के गले से दो बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर भाग रहे थे. महिला की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने बदमाशों को घेर लिया. बदमाशों ने लोगों पर गोली चला दी. बदमाशो की गोली मधुरेश चतुर्वेदी नाम के शख्स की पीठ में जा लगी. गोलीबारी में मधुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसको प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वारदात के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए.
क्या बोली पुलिस?
वहीं एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि आज सुबह लता नाम की एक महिला मंदिर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन छीनने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.
ये भी पढ़ें:
Live Updates: अयोध्या के मास्टर प्लान पर पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
Farmers Protest: नरेश टिकैत बोले- गूंगी और बहरी सरकार ही इस तरह का व्यवहार कर सकती है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)