बाराबंकी, एबीपी गंगा। बाराबंकी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते हादसा हो गया। सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर भवानीपुर गांव में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसे के समय दोनों बच्चे मोहम्मद कैफ उम्र 3 वर्ष एवं वासिफ उम्र 4 वर्ष खेल रहे थे। हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।


बारिश की वजह से कच्चे घरों की दीवारें सीलन युक्त हैं और इसी वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। ग्रामीणों के मुताबिक मजदूरी करने वाले रिजवान के दो बेटों व एक बेटी में कैफ सबसे छोटा था।



रिजवान के चचेरे भाई मौलाना वैश के दो बच्चों में वासिफ एकलौता पुत्र था। मौलाना वैश कानपुर में एक मदरसे में अध्यापक हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है।