UP News: शामली में दो बच्चों की मौत से परिजनों में मातम पसरा है. खेल-खेल में बच्चों की जान चली गई. बच्चे दीवार के नीचे खेल रहे थे. दीवार के भरभराकर गिरने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ. मलबे में दबने से दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. मृतक बच्चों के परिजन बिना किसी कार्रवाई के दोनों शवों साथ ले गए.


अचानक भरभराकर गिरी दीवार


आपको बता दें कि मामला कांधला क्षेत्र के गंगेरू रोड का है. 7 वर्षीय गफ्फार, 8 वर्षीय जोया और 4 वर्षीय अफसान दीवार के नीचे बैठकर खेल रहे थे. अचानक बच्चों पर दीवार भरभराकर गिर गई. हादसे की खबर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मलबे में दबे बच्चों को ग्रामीणों ने ढेर हटाकर निकाला और अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में घायल गफ्फार और जोया ने दम तोड़ दिया. तीसरे बच्चे अफसान की स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.


दो बच्चों की मौत, तीसरा घायल


हादसा गली के दूसरे छोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. कैमरे में साफ तौर पर दीवार को गिरते हुए देखा जा सकता है. धूल का गुब्बार भी उड़ते हुए नजर आ रहा है. मृतक बच्चों के परिजन पुलिस कार्रवाई के बिना दोनों शव साथ घर लेकर चले गए. पड़ोसी मिर्जा शकील बेग ने बताया कि हादसे में दो बच्चों की मौत हो चुकी है. तीसरे बच्चे का एक बड़े अस्पताल में चल रहा है. 


UP MLC By-Elections: क्या एमएलसी चुनाव में ओम प्रकाश राजभर ने दिया BJP का साथ? डिप्टी सीएम बोले- 'राजभर जी हमारे...'