Lucknow Today News: लखनऊ में कुकरैल नदी के किनारे बन रहे रिवर फ्रंट के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. यहां रिवर फ्रंट बनाने के लिए खुदाई किए गए गड्ढे में पानी भर गया था, जिसमें दो बच्चे आज डूब गए. इस सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोग पानी भरे गड्ढे के पास पहुंचे. 


नदी किनारे डेवलवपमेंट का कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से गड्ढे में पानी भर गया था. एक बच्ची का पैर फिसलने वह पानी में गिर गई. उसे बचाने गया दूसरा बच्चा भी पानी में डूब गया. ऐसे में दोनों की मौत हो गई. ये बात जैसे ही वहां मौजूद लोगों को चली तो उनकी तरफ से घनास्थट पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और पानी भरे गड्ढे में बच्चों को ढूंढने की कोशिश की और दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ऐसे में दोनों बच्चे दम तोड़ चुके थे. 


कुकरैल नदी में डूबने से दो की मौत 


इस भयंकर हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक स्थानीय लोगों की तरफ से बचाव अभियान शुरू किया जा चुका था, लेकिन बच्चे नहीं बच सके और दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे जुग्गी बना कर रह रहे मजदूर के बच्चे थे. यह घटना लखनऊ के अबरार नगर खुर्रम नगर चौकी का है. 


जांच में जुटी पुलिस 


बता दें कि लखनऊ में साबरमती रिवरफ्रंट के तर्ज पर कुकरैल रिवरफ्रंट का निर्माण किया जा रहा है. इसका कार्य निर्माण प्रगति पर है. रिवर फ्रंट के लिए खुदाई जारी है. तो वहीं खुदाई किए गए गड्ढे में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


पैर फिसलने से हुआ हादसा 


दरअसल, कुकरैल नदी के किनारे डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है, जिस वजह से नदी किनारे नदी किनारे खोदे गए गड्ढे में पानी जमा हो गया है. तभी दो बच्चे वहां खेल रहे थे. इस दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया तो दूसरा बच्चा उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा और वह भी पानी में डूब गया. ऐसे में दोनों की मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में ओपी राजभर के करीबी का बड़ा खुलासा, विधायक बेदी राम को लेकर किया बड़ा दावा