लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास रेल दुर्घटना, अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे
यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास यात्री ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
लखनऊ: लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गये. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने के खबर नहीं है. फिलहाल अभी इस मामले में और जानकारी का इंतजार है. इस ट्रेन का नंबर 04674 है. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.
Two coaches of 04674 Amritsar to Jaynagar derailed at Charbagh station of Lucknow division. No injuries or casualties reported. More details awaited. pic.twitter.com/GUMsmUdg6b
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2021
घटनाक्रम के मुताबिक, खम्बनपीर ब्रिज के पास ट्रेन नंबर 04674 गाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतरे थे. वहीं, आनन-फानन में मौके पर पहुंची RPF और GRP की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना से जीआरपी ने मना किया है. चारबाग रेलवे स्टेशन से 50 मीटर पहले की घटना बताई जा रही है.
वहीं, डीआरएम संजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि, दो कोच में 155 यात्री सवार थे, उनके लिये व्यवस्था की जा रही है. किसी के घायल होने की अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी. त्रिपाठी ने बताया कि कोच पटरी से क्यों उतरे, ये जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें.
बाराबंकी में सरसों के खेत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म की आशंका, जांच में जुटी पुलिस