संभल: मेढ़ के विवाद में भिड़े ममेरे-फुफेरे भाई, फायरिंग में दोनों की मौत, तनाव के बाद फोर्स तैनात
गुन्नौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में ममेरे-फुफेरे भाई बाबूराम और रामौतार के बीच खेत की मेढ़ के किनारे लगे पेड़ो को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था. दोनों ही मेढ़ के किनारे लगे पेड़ों पर अपना दावा कर रहे थे.
संभल. यूपी के संभल जिले में मेढ़ के विवाद में ममेरे-फुफेरे भाई एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए. विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद दोनों पक्षों में जमकर गोलियां भी चली. गोलीबारी में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, दिनदहाड़े डबल मर्डर के बाद गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.
खेत की मेढ़ के किनारे लगे पेड़ों पर हुआ विवाद गुन्नौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में ममेरे-फुफेरे भाई बाबूराम और रामौतार के बीच खेत की मेढ़ के किनारे लगे पेड़ो को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था. दोनों ही मेढ़ के किनारे लगे पेड़ों पर अपना दावा कर रहे थे. बताया जा रहा है कि पेड़ों के विवाद को लेकर बुधबार को भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में भी ले लिया था.
हालांकि, गुरुवार शाम बाबूराम और रामौतार हथियारों से लैस अपने-अपने समर्थकों के साथ आ गए. पेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां भी चल गई. गोलीबारी में बाबूराम और रामौतार दोनों की मौत हो गई.
तनाव के बाद फोर्स तैनात उधर, इस घटना के बाद जिले के एसपी यमुना प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद एसपी यमुना प्रसाद ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं वहीं, तनाव के चलते गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: