रायबरेली. जिले में बिना पिलर और ढांचे के बने हुए कुएं जानलेवा साबित हो रहे हैं. आए दिन खुले कुएं में आवारा पशुओं के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बावजूद इसके इन कुओं को ढका नहीं जा रहा है. लालगंज थाना इलाके के मेहरबान और मीठापुर गांव में ऐसा ही घटना देखने को मिली है.


मीठापुर गांव के बाहर बने कुएं में एक गाय घास चरती हुई गिर गई. कुआं काफी गहरा था इसीलिए गांववालों की कड़ मशक्कत के बाद भी गाय को बाहर नहीं निकाला जा सका. गांववालों ने रेस्क्यू के लिए डायल 112 न फायर विभाग को सूचना दी. फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला जा सका. फायर टीम के प्रभारी आनंद सिंह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे.


मेहरबान गांव में भी कुएं में गिरी गाय
दूसरी घटना मेहरबान गांव की है. यहां भी एक गाय खेत में बने कुएं में गिर गई. कुआं इतना संकरा था कि इसमें कोई जाने को तैयार नहीं था. मौके पर पहुंचे फायरकर्मी आनंद सिंह ने कुएं में पानी भरवाया. कुएं में पानी भरने के बाद गाय को बाहर निकाला जा सका. दोनों गायों को रेस्क्यू करने के बाद पशु डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी गई और उनका इलाज किया गया.


ये भी पढ़ें:



दिल्ली की किलेबंदी पर मायावती की नसीहत- 'आतंकियों को रोकने के लिए देश की सीमाओं पर करें बैरिकेडिंग'


बागपत: दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, एक लाख का था इनाम